थाना मोड़ स्थित राजवीर मंदार इन होटल में दिग्विजय मंदार मैराथन 2026 को लेकर बुधवार करीब 4 बजे बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी उपस्थित थीं। पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी दिग्विजय मंदार मैराथन का भव्य आयोजन किया जाएगा मंदार मैराथन के दौरान बिहार सरकार के खेल मंत्री श्रेयशी सिंह भी मौजूद रहेंगी।