चंदनकियारी के भोजुडीह ओपी क्षेत्र के भोजुडीह बांधगांव में भुजाली से हमला करने वाले आरोपी युवक कलाम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि भोजूडीह ओपी कांड संख्या 216/2025 का प्राथमिकी अभियुक्त कलाम अंसारी पिता शालिम अंसारी ग्राम बांधगांव थाना भोजूडीह ओपी जिला बोकारो को न्यायालय में अग्रसारित किया गया है।