नीम का थाना: नीमकाथाना में पाटन के नवोदय एल्युमिनी सोसाइटी ने धीरज वर्मा के परिवार को सौंपी सहायता राशि
नीमकाथाना में पाटन के नवोदय एल्युमिनी सोसायटी ने रविवार शाम 4 बजे धीरज वर्मा परिवार को सौंपी सहायता राशि। 13 लाख 51 हजार रुपए का सौंपा चेक। एल्युमिनी सदस्यों ने मिलकर की सहायता। परिजनों के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। धीरज के छोटे भाई जिगर की 12 वीं तक की पढ़ाई का जिम्मा वरदा स्कूल निदेशक राजेश कटारिया ने लिया।