उचाना में नकली देशी घी बनाने और उसकी सप्लाई करने का मामला सामने आया है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर नकली घी की फैक्टरी का भंडा-फोड़ कर सील कर दिया है। कार्रवाई के दौरान मौके से 14 टिन (लगभग 210 लीटर) वीटा ब्रांड का नकली देशी घी तथा 65 किलो खुला घी बरामद किया गया। टीम ने फैक्टरी को सील कर दिया और घी के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए