गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग वाशरी सब-स्टेशन में CCL कर्मी को बंधक बनाकर ₹2 लाख की संपत्ति की लूट कर लुटेरा फायरिंग करते हुए 30 से 35 अपराधी फरार हो गए है।यह मामला गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे सामने आया है।गोमिया पुलिस तथा एरिया सिक्योरिटी अधिकारी सुनील गुप्ता घटनास्थल पहुच कर अगके की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।