गोला गोकरणनाथ: थाना हैदराबाद क्षेत्र के चौकी इंचार्ज ढखवा ने गुमशुदा व्यक्ति को तलाश कर परिजनों को सकुशल सौंपा
थाना हैदराबाद क्षेत्र के चौकी इंचार्ज ढखवा ने गुमशुदा व्यक्ति को तलाश कर परिजनो को सकुशल सौंपा। हैदराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी ढखवा के गांव मे कामिनी देवी पत्नी स्वर्गीय राम चंद्र ने अपने पुत्र लारेन्स की अचानक संदिग्ध परिस्थितियो मे गायब होने की तहरीर ढखवा चौकी इंचार्ज महादेवी को दी थी। तहरीर के माध्यम से अवगत कराया गया था कि हमारा पुत्र लारेन्स उ