टांडा: टांडा-कलवारी पुल चार दिन बाद बिना सूचना के फिर से बंद, यातायात बाधित और राहगीर परेशान
टांडा-कलवारी पुल चार दिन बाद ही बिना सूचना के फिर से बंद, यातायात बाधित राहगीर परेशान, बुधवार को शाम 4:00 बजे करीब राहगीरों से बातचीत में सलमान, रितेश वर्मा,दीपक पांडे और राहुल सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि पुल बंद करने से पहले कोई सूचना या चेतावनी नहीं दी गई थी जब लोग पुल के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा पुल के किनारे मिट्टी डालकर रास्ता बंद कर दिया गया है