जयपुर: पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर उत्तर ने साइबर अपराधियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, एक मुल्जिम गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Sep 16, 2025 पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन म्युल अकाउंट व पोस्टसिम अभियान के तहत साइबर ठगो के खिलाफ की गई कार्यवाही म्युल अकाउंट को चिन्हित कर खाताधारक शकील अहमद को किया गिरफ्तार आरोपी के द्वारा प्रयोग में लिए जा रहे खाते के विरुद्ध राजस्थान व अन्य राज्यों में दर्ज है। साइबर ठगी के लगभग33से अधिक प्रकरण शकीलअहमद शातिर किस्म का साइबर ठग है।अन्य आरोपियों की तलाशl