बंशीधरनगर (नगर उंटारी): आज छठ महापर्व का दूसरा दिन, खरना पूजा होगी, श्री बंशीधर नगर में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिनी महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ आरंभ हो गया है। आज रविवार को पर्व का दूसरा दिन खरना है। शाम के समय व्रती विधि-विधान से खरना पूजा संपन्न करेंगे। इसके बाद वे अगले 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखेंगे।रविवार की सुबह से ही श्री बंशीधर नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण व्याप्त है।