जमुआ: जमुआ प्रखंड के पराचीडीह गाँव में परंपरागत सुरजाही पूजा धूमधाम से मनाई गई
Jamua, Giridih | Nov 9, 2025 जमुआ प्रखंड के पराचीडीह गाँव में रविवार को 5 बजे तक परंपरागत सुरजाही पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। पूजा को लेकर सुबह से ही गाँव के विभिन्न इलाकों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। ग्रामीणों के साथ-साथ आस-पास के कई गाँवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँचते रहे, जिससे पूरे दिन गाँव का माहौल धार्मिक उत्साह और उमंग से भरा रहा।