झांसी: पुनावली कला में धू-धू जल उठा 160 किलोवाट का ट्रांसफॉर्मर, रात भर अंधेरे में रहा गांव
Jhansi, Jhansi | Sep 15, 2025 पुनावली कला में धू धू जल उठा 160 किलोवाट का ट्रांसफॉर्मर रात भर अंधेरे में रहा गांव आपको बतादे झांसी के बबीना ब्लॉक की ग्राम पंचायत पुनावली कला में देर रात एक बड़ी घटना सामने आई। गांव की बिजली आपूर्ति के लिए लगा 160 किलोवाट का ट्रांसफॉर्मर ज्यादा गर्मी होने के कारण उसमें आग लग गई । इस घटना से पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीण जनता ने बताया