गाज़ियाबाद: अग्निकांड पीड़ितों से मिले मंत्री असीम अरुण, हर संभव मदद का दिया आश्वासन, इंदिरापुरम में लगी थी 5 फ्लैट्स में भीषण आग
गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में शक्ति खंड-2 में हाल ही में लगी भीषण आग से प्रभावित परिवारों ने रविवार को यूपी सरकार में समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण से मुलाकात की। यह मुलाकात होटल रॉयल पार्क के सामने हुई। पीड़ित परिवारों ने मंत्री को अपने हालात और नुकसान की पूरी जानकारी दी। आग की इस घटना में कई परिवारों का घर और सामान जलकर राख हो गया था।