बिछिया: मंडला में जंगली हाथियों का कहर जारी: मवई और मोतीनाला के किसान परेशान
मवई और मोतीनाला क्षेत्र के गांवों में छत्तीसगढ़ से आए चार जंगली हाथियों के झुंड ने भारी दहशत फैला दी है। आज रविवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार कान्हा बफर जोन से होते हुए ये हाथी एक हफ्ते से अधिक समय से किसानों की धान की फसल को रौंद रहे हैं और गांवों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण बता रहे हैं कि हाथी अब रात के बजाय शाम के आसपास ही आमगहन और प