कोरांव: कोरांव विधायक राजमणि कोल ने प्राथमिक विद्यालय साजी और धाव में पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण
कोरांव विधायक राजमणि कोल ने शनिवार को दोपहर बाद 2:30 बजे के करीब विकासखंड कोरांव के प्राथमिक विद्यालय साजी और धाव गांव में पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण एस आई आर कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान साजी गांव में विधायक राजमणि कोल ने प्रवासी व बीएलओ से कितने फार्म पूरे हुए और कितने बाकी हैं, आदि की जानकारी ली। जिस पर यह बताया गया की 80% कार्य पूरा कर लिया गया है