डीडवाना उपखंड के नजदीकी ग्राम दीनदारपुरा में एक चलती हुई कार में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर कर लिया एवं कार पूरी तरह जल गई। कार में बैठे दो युवकों ने कार से कूदकर जान बचाई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया।