बिलारी: जरगांव में पागल कुत्ते का आतंक, बिलारी के कई गांवों में बच्चों में डर का माहौल, कई लोगों को काट चुका
तहसील बिलारी के कई गांवों में आज सुबह एक पागल कुत्ते ने आतंक मचाया। जरगांव, जमालपुर, सादकपुर, मोहम्मदपुर, मनसुख और मुबारकपुर जैसे गांवों में कई लोगों को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया। इस घटना से बच्चों में डर का माहौल है। मासूमों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है और वे घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। कुत्ते के काटने से घायल हुए कई व्यक्ति और बच्चे जरगां