बसिया गुमला चीक बड़ाईक आदिवासी समाज की बसिया प्रखण्ड में वर्तमान स्थिति पर चिंतन समीक्षा करते हुए रविवार को शाम 4 बजे अखिल भारतीय चीक बड़ाईक महासभा मीडिया प्रवक्ता सह -प्रखंड अध्य्क्ष शशिकांत भगत चीक बड़ाईक आदिवासी समाज एक कपड़ा बुनने की हस्तशिल्प कला के जानकार समाज है जो आदि समय से राजघराने और अन्य समाज को शादी विवाह अथवा कोई भी समय पर कपड़ा बुन कर देता था।