शामगढ़: शामगढ़ की नंदिनी फरक्या ने सैलाना में संभागीय जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
शामगढ़ की रहने वाली शासकीय स्कूल की छात्रा नंदिनी फरक्या ने सैलाना में आयोजित प्रतियोगिता के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए संभागीय स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में 48 किलो भार वर्ग में जीत हासिल की,मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग संभाग स्तरीय जोड़ो महिला पुरुष प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक।शामगढ़ नगर के सुभाष मार्ग की रहने वाली छात्रा ने नगर का किया नाम रोशन