लोहाघाट: शारदीय नवरात्र पर्व पर ग्राम सभा सुई पऊ छमनियां तोक की महिलाओं ने किया भजन कीर्तन का आयोजन
मंगलवार शाम को करीब साढे पांच बजे छमनियां तोक लोहाघाट में लक्ष्मी चतुर्वेदी के आवास पर आयोजित भजन कीर्तन में माता के गुणगान से वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदर कांड पाठ की स्वर लहरियों से हुआ। इसके बाद महिलाओं ने चंद्रवदन मृगलोचनी मैय्या तेरा भवन भजन से समां बांध दिया।