ब्लाक कायमगंज परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे की पहल पर आयोजित गया। इस शिविर में शुक्रवार दोपहर 12 बजे कुल 17 लोगों ने रक्तदान किया।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अत्यंत आवश्यक है और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें आगे जाकर भाग लेना चाहिए।