रोह: रोह प्रखंड के मंडरा खेल मैदान में एनडीए विधानसभा सम्मेलन का आयोजन, दिग्गज का आगमन
Roh, Nawada | Sep 20, 2025 रोह प्रखंड के मंडरा खेल मैदान में एनडीए विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। एनडीए के सभी दल के जिला अध्यक्ष भी उपस्थित हुए हैं। वही कार्यक्रम के माध्यम से 2025 फिर से नीतीश का नारा भी लगाया गया है। बड़े पैमाने पर लोग उपस्थित हुए हैं शनिवार को लगभग 3:00 बजे