बंशीधरनगर (नगर उंटारी): श्री बंशीधर नगर में श्री राधा वंशीधर जी युगल सरकार इस वर्ष जन्माष्टमी से नए आकर्षक परिधान में आएंगे नजर
श्री बंशीधर नगर में श्री राधा वंशीधर जी युगल सरकार इस वर्ष जन्माष्टमी से नए आकर्षक परिधान में नजर आएंगे। श्री राधा वंशीधर जी के वस्त्रों की डिजाइन अयोध्या श्री रामलला जी के वस्त्र की डिजाइन करने वाले ख्यातिप्राप्त वस्त्र डिजाइनर मनीष त्रिपाठी करेंगे। इसके लिए मनीष त्रिपाठी ने श्री बंशीधर मंदिर ट्रस्ट को अपनी सहमति प्रदान कर दी है।