हनुमना: घरेलू बंटवारे का विवाद बना खूनी संघर्ष, मारपीट का वीडियो वायरल, हनुमना थाना क्षेत्र के रघुनाथगढ़ का मामला
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथगढ़ में घरेलू बंटवारे को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया।जिसका वीडियो आज गुरुवार की शाम 6 बजे से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।घटना कुछ दिन पुरानी रात के समय का बताया गया है।फरियादी ओमप्रकाश साकेत के अनुसार वह अपनी मां से घर के बंटवारे पर चर्चा कर रहा था तभी बड़े भाई बुद्धसेन साकेत मारपीट शुरु किया