भरतपुर रेंज संभागीय आयुक्त नलिनी कठोतिया ने डीग जिले के विभिन्न मतदान केंन्द्रो का औचक निरीक्षण किया वहीं बीएलओज से पोलिंग बूथों और आपत्तियों का ठीक से निस्तारण करने, फॉर्म्स को सावधानी पूर्वक भरने और इएसडी वोटर्स को अमल में लेते हुए कोई भी मतदाता वंचित न रहे इसका ध्यान रखने सहित कर्तव्यनिष्ठ होकर काम करने के निर्देश दिये