लांजी: खाद्य विभाग की कार्रवाई की आशंका से लांजी के कई होटल रहे बंद, विभाग ने शिवराज होटल किया सील
Lanji, Balaghat | Nov 27, 2025 27 नवंबर को शाम करीब 7:30 बजे सामने आई जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के निरीक्षण अभियान से पहले ही लांजी के अधिकतर होटल, रेस्टोरेंट और जलपान गृह बंद पाए गए। टीम जब नगर पहुँची तो प्रमुख प्रतिष्ठान बिकानेर होटल, नैवेद्यम, शीतल उपहार गृह, जयकारा समेत कई होटल बंद मिले। खाद्य सुरक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारी की उपस्थिति में निरीक्षण के लिए पहुंचे।