कृषि उपज मंडी भेरूंदा और रा ला में 10 जनवरी से 14 जनवरी तक फसलों का नीलामी कार्य बंद रहेगा।12 जनवरी से 14 जनवरी से तक भावांतर योजना के अंतर्गत केवल सोयाबीन की ही नीलामी की जाएगी। क्षेत्र के समस्त किसानों को सूचित किया जाता है कि दस जनवरी से 14 जनवरी तक सोयाबीन को छोड़कर अन्य फासले मंडी में लेकर न आये।