अकबरपुर: थाना रूरा पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के मामले में वांछित युवक को उसके पिता सहित किया गिरफ्तार
थाना रुरा पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर युवती से दुष्कर्म करने के मामले आरोपित वांछित युवक आशिक खान पुत्र हबीब खान उम्र 22 वर्ष व उसके पिता हबीब खान पुत्र स्व0 मकबूल खान उम्र 56 वर्ष निवासीगण अमौली ठाकुरान थाना रुरा को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।