कुलपहाड़: बरेली में पहली बार स्टेट चैम्पियनशिप में खेलने उतरी महोबा के कुलपहाड़ की टीम ने रेगु ईवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता
बरेली के स्व.डोरीलाल अग्रवाल इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को सम्पन्न हुई सीनियर स्टेट सेपकटाकरा चैम्पियनशिप में महोबा की टीम सेमीफाईनल में कडे मुकाबले में लखनऊ की टीम से तीन सेटों तक चले कडे मुकाबले में 2-1 से हार गई। महोबा की टीम को कांस्य पदक व ट्राफी से संतोष करना पड़ा। दूसरे सेमीफाईनल में शामली की टीम ने फिरोजाबाद को पराजित कर फाईनल में प्रवेश।