देवेंद्रनगर: देवेन्द्रनगर तहसीलदार ज्योति राजपूत ने नगर परिषद के पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण
चुनाव आयोग द्वारा sir सर्वे कराया जा रहा है जिसमें सर्वे कार्य का का निरीक्षण करते हुए मंगलवार को सुबह 11 बजे नगर परिषद के विभिन्न बूथों पर जाकर निरीक्षण किया और बीएलओ से कहा कि कार्य सही ओर समय पर होना चाहिए कोई भी व्यक्ति sir सर्व से छुटना न चाहिए एवं कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।