मुरादाबाद: सिर ड्राफ्ट सूची जारी, सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ जिला अधिकारी की हुई बैठक, 1 लाख 96 हजार 201 वोटों को काटा गया
जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह बताया िsir के उपरांत 20 लाख 71 हजार 844 वोटर रहे हैं और तकरीबन 1 लाख 96 हजार 201 वोटर लो मेपिंग की श्रेणी में रखें गए हैं जिनको हमारे यहां से नोटिस भेजे जाएंगे। हमारे मुरादाबाद के अंदर कुछ बूथ ऐसे थे जिनपर 1200 से अधिकार वोटर थे ऐसी दशा में वहां पर नए बूथ भी बनाए गए हैं इसकी सूची भी सभी पॉलीटिकल पार्टी को उपलब्ध करवा दी गई है।