ब्लॉक प्रमुख लालगंज को दिशा बैठक में जाने से रोके जाने के मामले की जांच करेंगे एएसपी
Raebareli, Raebareli | Sep 16, 2025
16सितम्बर 2025समय9:10पर ब्लॉक प्रमुख की शिकायत पर जांच के आदेश,अपर पुलिस अधीक्षक करेंगे पूरे मामले की जांच,राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली दिशा की बैठक में न शामिल हो पाने की शिकायत,आज जिलाधिकारी से लालगंज ब्लाक प्रमुख शिवानी सिंह ने की,शिकायत कर पुलिस पर कई आरोप लगाए, लालगंज की ब्लॉक प्रमुख शिवानी सिंह सपा विधायक राजा देवेंद्र प्रताप सिंह की बहू है।।