काजीपुरा तालाब इलाके में रहने वाले सुनील और उनकी पत्नी सुशीला दबंगों की प्रताड़ना से परेशान होकर एसपी कार्यालय पहुँचे। दंपति ने आरोप लगाया कि बड़ेरा गांव का दबंग लगातार मारपीट, धमकी और आगजनी कर रहा है। बुधवार को झोपड़ी में घुसकर पति पर हमला कर आग लगा दी गई। शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से परिवार दहशत में है।