बलौदाबाज़ार: बलौदाबाजार जिले से मांग व शिकायत से संबंधित 2 लाख से अधिक आवेदन मिले, कलेक्टर ने आवेदनों के निराकरण हेतु दिए निर्देश
सुशासन तिहार के प्रथम चरण अंतर्गत 8 से 11 अप्रैल के दौरान जिले से मांग व शिकायत से सम्बंधित कुल 219610 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों में 199672 ग्रामीण एवं 19938 शहरी क्षेत्र के है जिसमें 214671 मांग एवं 4939 शिकायत से सम्बधित आवेदन शामिल है। द्वितीय चरण में इन आवेदनों का निराकरण करना होगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को एसडीएम, जनपद सीईओ, मुख्य न