चाईबासा पुलिस ने चोरी किये गये बोरिंग गाड़ी को टेबो थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुन्दुरूगुटू जगल NH75 से बरामद किया गया है। इस मामले में रांची जिला के तौहिद अंसारी, एहसान अंसारी, तोहिद खान एवं साहिल एकराम समेत वाहन चालक दिल्ली निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से एक बाइक और 8 मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं। वाहन मालिक तमिलनाडु निवासी ने शिकायत की थी