खिलचीपुर: खिलचीपुर गौशाला में तीन गायों की मौत, शवों को कुत्ते-कौवे नोचते रहे, पशु चिकित्सक ने कहा- कुत्ते जिंदा गोवंश को खा रहे
खिलचीपुर जिले की श्रीकृष्ण गौशाला में शुक्रवार को तीन गायों की मौत हो गई। मृत गोवंश के शव को कुत्तों और कौवों नोचते हुए दिखे। गौशाला में एक गाय गंभीर हालत में घंटों तक तड़पती रही। गोवंश की खराब स्थिति और सुरक्षा की कमी के चलते स्थानीय पशु चिकित्सक ने संचालन पर सवाल उठाए हैं। प्रशासन अब नोटिस जारी करने और समिति भंग करने तक के कदम पर विचार कर रहा है।