चरखी दादरी: बाढडा के क्रांतिकारी चौक पर जाम लगने से वाहनों की लगी लंबी कतार, वाहन चालकों और राहगीरों को हुई परेशानी
बाढडा के क्रांतिकारी चौक पर जाम लगने के कारण दुकानदारों वाहन चालकों व राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज वीरवार को सायं 6 बजे जाम लगने के कारण दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय दुकानदारों व वाहन चालकों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।