बासोदा: बासौदा: बेतवा नदी में नहाते समय 32 वर्षीय शख्स डूबा, तलाश जारी
Basoda, Vidisha | Sep 15, 2025 बासौदा की बेतवा नदी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 32 वर्षीय शख्स नहाने के दौरान डूब गया शख्स सावरकर चौक का निवासी था और अपने साथियों के साथ निबोदिया में वेल्डिंग का काम कर रहा था। काम के दौरान बिजली गुल होने पर वे नहाने के लिए बेतवा नदी गए थे। साथियों ने शख्स को बीच धारा में जाने से रोका, लेकिन उसने तैरना आता है कहकर उनकी बात नहीं मानी।