कटिहार: बारसोई में उत्पाद विभाग ने 70 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, शराब बंगाल से लाई जा रही थी
मंगलवार की शाम 5 बजे उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने शराब के साथ तीन तस्कर की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बंगाल के रायगंज से लाल रंग की ई-रिक्शा में छुपा कर शराब कटिहार लाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया और ई-रिक्शा से 70 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस दौरान तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।