पलवल: होडल में इंटरनेट कंपनी की लापरवाही से एक 26 वर्षीय युवक की मौत
Palwal, Palwal | Sep 22, 2025 सोमवार सुबह 11:00 मिली जानकारी के अनुसार होडल में इंटरनेट कंपनी की लापरवाही से 26 वर्षीय देवेश की मौत हो गई। जो छाता के पास का रहने वाला है।परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक का काम था वाई-फाई कनेक्शन की केबल डालना। मृतक दो-तीन दिन की छुट्टी पर था लेकिन इनको स्पेशल रविवार के दिन काम पर बुलाया गया। और ये चार लोग काम करने के लिए गए थे।