मालथौन में सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय खेल भूपेंद्र भैया ट्रॉफी' टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को चार मुकाबले खेले गए जिसमे अटा, हिरनछिपा, सीपुर ने धमाकेदार जीत दर्ज की और अगले राउंड मै प्रवेश किया इस प्रतियोगिता में मालथौन क्षेत्र की करीब 120 टीम में हिस्सा ले रहे हैं और यह मैच सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक खेला जाता है।