रसूलाबाद: मझपूर्वा गांव में विद्युत पोल के अर्थिंग तार से उतरे करंट की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत, लेखपाल ने मौके पर की जांच
रसूलाबाद क्षेत्र के समस्तपुर न्योराज के मजरा मझपूर्वा गांव में विद्युत करंट लगने से दो भैंसों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मझपूर्वा निवासी यतेन्द्र की दोनों भैंसें घर के दरवाजे पर बंधी हुई थीं। पास में लगे पोल के अर्थिंग तार में करेंट उतर आया, जिसकी चपेट में आकर दोनों भैंसों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।