पीथमपुर: पीथमपुर में क्रेन हादसे के तीन दिन बाद खुला रास्ता, कड़ी मशक्कत से दुर्घटनाग्रस्त क्रेन हटाई गई
पीथमपुर के सागौर-बेटमा मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के दौरान हुए क्रेन हादसे के तीन दिन बाद सोमवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त क्रेन को हटा दिया गया। इसके साथ ही अवरुद्ध मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया। यहां हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा स्लैब चढ़ाते समय जमीन धंसने के कारण हुआ था।