टिब्बी: बशीर गांव के पास पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल, खेती-बाड़ी का काम कर लौट रहे थे
टिब्बी क्षेत्र के बशीर गांव के पिकअप व ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। भिड़ंत में पिकअप चालक को गंभीर हालत में श्रीगंगानगर रैफर किया गया। हादसा रविवार देर शाम को हुआ। पिकअप में सवार सभी लोग सुरेवाला गांव के निवासी हैं। पिकअप पर सवार सभी लोग मल्लडखेड़ा गांव की रोही में नरमा चुनकर घर लौट रहे थे।