एटा: गांव मीरापुर में पति ने शराब के नशे में बेचा मकान, महिला ने किया विरोध, खरीदारों ने की मारपीट, SSP से की शिकायत
Etah, Etah | Sep 18, 2025 थाना मारहरा क्षेत्र के गांव मीरापुर की रहने वाली आशा देवी ने एसएसपी के कार्यालय पर शिकायत करते आरोप लगाते बताया के पति चंद्रभान शराब पीने का आदी है गांव के ही रहने वाले नामजद लोगों ने पति को शराब पिलाकर उसके मकान का बैनामा करा लिया जानकारी करने पर उसके द्वारा विरोध किया गया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते मारा पीटा शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की