बमोरी: अमरोद गांव में पति ने पत्नी के साथ की लाठी-डंडे से मारपीट, पुलिस ने मामला किया दर्ज
Bamori, Guna | Dec 1, 2025 अमरोद गांव में पति ने पत्नी के साथ लाठी डंडे से मारपीट की है| लहू लुहान पत्नी ने बीते रोज 9: बजे थाने में आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है| जिसमें महिला ने बताया कि मैं अपने पति सुरेश से कहा कि तुम काम करने क्यों नहीं जाते हो घर का खर्चा कैसे चलेगा|इस बात से पति ने मुझे लाठी डंडे से मारा और चोट लगकर खून निकल आया 1 दिसंबर 2025 शाम 5: बजे आरोपी पर |