रादौर में कॉलेज रोड पर स्थित बालाजी मंदिर में देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखा सामान व दानपात्र में रखी हजारों रूपये की नकदी चुरा ले गए। चोरी की घटना का सुबह उस समय पता चला जब पुजारी पुष्पेंद्र मंदिर में पंहुचा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने देखा की गेट का ताला टुटा पड़ा था। जांच करने पर पता चला की चोर हनुमान जी की मूर्ति के सामने रखे दानपात्र को तोड़कर उसमे से हजारों रूपये की नकदी चोरी की और एक अलमारी तोड़कर उसमे रखे सामान पर भी हाथ साफ़ किया।