नरेला: विधायक राजकरण खत्री विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे
नरेला: नरेला से विधायक राजकरण खत्री नरेला क्षेत्र के विजय चौक (जुलाहा वाली गली) एवं रविदास नगर के पास चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। कार्य की स्थिति और प्रगति का जायज़ा लेते हुए संबंधित विभागों से आगे की प्रक्रिया पर चर्चा की गई।