उज्जैन शहर: गऊघाट पर डूबे युवक की हुई पहचान, शांति नगर का निवासी था मृतक, शास्त्रीनगर मैदान में योग करने निकला था
गऊघाट से एक युवक की लाश पुलिस ने बरामद की थी और उसकी पाहचान के प्रयास किए जा रहे थे। इस दौरान शांति नगर निवासी परिवार गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा तो उन्हें लापता युवक की मौत होने की खबर मिली। परिजनों ने बताया कि वह योग करने शास्त्रीनगर मैदान जाने का कहकर निकला था और गऊघाट कैसे पहुँचा नहीं पता।नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि कल सुबह गऊघाट पर नदी मे