प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र सुकलचक के समीप लगा सोलर जल मीनार खराब रहने से केंद्र में अध्यनरत नैनिहालों के साथ-साथ ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है। ग्रामीणों के शिकायत के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा गांव पहुंचकर जर्जर जल मीनार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जलमीनार मरम्मत कराने का आश्वासन दिए।