ग्यारसपुर: ग्यारसपुर में सीएम हेल्पलाइन की झूठी शिकायतों से परेशान सचिवों ने की हड़ताल
ग्यारसपुर में सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतों से तंग आकर सचिव और रोजगार सहायकों ने जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए अनिश्चितकालीन सामूहिक हड़ताल की घोषणा कर दी।संगठन का कहना है कि कुछ लोग शराब और मोबाइल रिचार्ज जैसी मांगों के लिए फर्जी शिकायत दर्ज कराते हैं, जिससे वेतन कटौती और अनावश्यक दबाव झेलना पड़ता है।उनकी मांग है कि झूठी शिकायतें विलोपित हों।